अभिनेता अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘बेल बॉटम’ की रिलीज डेट कुछ दिन पहले ही सामने आई थी। अब अक्षय ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म का ट्रेलर आज मंगलवार, 3 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।
फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते उन्होंने हुए कैप्शन में लिखा, “शार्प मेमोरी, राष्ट्रीय स्तर का चेस प्लेयर, गाना सिखाता है, हिंदी- इंग्लिश- जर्मन बोल लेता है..। बाकी बताएंगे ट्रेलर के साथ।” इसके आगे कैप्शन में ही उन्होंने बताया कि 3 अगस्त की शाम को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि अक्षय कुमार की यह फिल्म सिर्फ 2डी ही नहीं बल्कि 3डी फॉर्मेट में भी रिलीज होगी। इस बात की जानकारी भी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी। अपने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “19 अगस्त को पूरे फील के साथ थ्रिल एक्सपीरियंस करना।
बेल बॉटम 3डी में भी।” कोरोना के बाद सिनेमाघर खुलने के साथ 3डी का यह एक्सपीरियंस दर्शकों को रोमांचित कर सकता है। फिल्म में अक्षय के साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी।
बता दें, फिल्म की रिलीज डेट काफी समय से पोस्टपोन होती जा रही थी। यह मई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से अन्य फिल्मों की ही तरह इसकी भी रिलीज पोस्टपोन हो गई थी लेकिन मेकर्स ने अब फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
रंजीत तिवारी के निर्देशन में बनी यह रेट्रो स्पाई थ्रिलर फिल्म 19 अगस्त 2021 को सिनेमाघरों में आने वाली है। फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया था कि निर्माता चाहते हैं कि जब फिल्म देखने दर्शक थियेटर आएं तो यह उनके उत्साह का लेवल कई गुना बढ़ा दे।
इसलिए फिल्म मेकर्स तकनीकी पहलुओं पर बहुत बारीकी से काम कर रहे हैं। फिल्म के विजुएल से लेकर साउंड इफेक्ट्स और बैक ग्राउंड स्कोर को डॉलबाई साउंड में 3डी वर्जन के हिसाब से तैयार किया जा रहा है।
Read More
- ललन सिंह को जद(यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान
- दिल्ली में भारी बारिश से परेशानी, हुआ जलभराव
- ओलंपिक के सेमीफाइनल में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए हार्दिक सिंह ने अंतिम मिनट पर दागा गोल
- तेजस्वी यादव ने फिर किया विपक्षी दलों के साथ आने की मांग का आह्वाहन
- अखिलेश यादव ने शुरू की छोटे दलों को एक साथ लाकर भाजपा को हराने की मुहिम
- प्रधानमंत्री मोदी ने गिनाए ई-रुपी के फायदे, किया लॉन्च
- सांसद प्रिंस राज ने भाई चिराग पासवान को की सुलह की पेशकश
- उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ फिर खुल रहे हैं स्कूल
- परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने के लिए आया शिल्पा शेट्टी का बड़ा बयान
24 thoughts on “अक्षय कुमार की नई फिल्म का आज आ रहा है ट्रेलर”