परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने के लिए आया शिल्पा शेट्टी का बड़ा बयान

राज कुंद्रा के अश्लील फिल्मों के केस में मीडिया द्वारा अपना नाम घसीटे जाने और अपुष्ट खबरें छापने मामले में शिल्पा शेट्टी बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंची थीं, हालांकि फिलहाल उन्हें कोर्ट से कुछ खास राहत नहीं मिली।

ऐसे में उन्होंने इस मामले पर बात करने के लिए फिर से सोशल मीडिया को चुना है। शिल्पा ने एक लंबे नोट में लिखा, “हां पिछले कुछ दिन हर तरह से मुश्किल भरे रहे हैं। कई अफवाहें और आरोप हमपर लग रहे हैं। मीडिया और मेरे ‘शुभचिंतकों’ ने मेरे बारे में कई बातें कही हैं।

मुझे ही नहीं बल्कि मेरे परिवार को भी ट्रोल किया जा रहा है और हमपर सवाल उठाए जा रहे हैं। मेरा स्टैंड यह है कि मैंने अभी तक कुछ नहीं कहा है और मैं इस मामले में आगे भी चुप्पी साधे रहने वाली हूं, तो मेरे नाम पर झूठी बातें ना बनाएं।

एक सेलिब्रिटी के तौर पर मेरी फिलॉसफी है ‘कभी शिकायत मत करो और कभी सफाई मत दो।’ मैं बस यही कहूंगी कि अभी जांच चल रही है। मुझे मुंबई पुलिस और भारत के न्यायालय पर भरोसा है। एक परिवार के तौर पर हम कानूनी मदद ले रहे हैं।

लेकिन तब तक मैं आपसे निवेदन करती हूं, खासकर एक मां के तौर पर, कि हमारे बच्चों के खातिर हमारे परिवार की गोपनीयता का सम्मान कीजिए। साथ ही मैं निवेदन करती हूं कि आधी-अधूरी जानकारी पर बिना सच जाने कमेंट ना करें।

मैं कानून का पालन करने वाली एक भारतीय और पिछले 29 सालों से काम करने वाली प्रोफेशनल महिला हूं। लोगों ने मुझपर विश्वास किया है और मैंने कभी भी किसी का भरोसा नहीं तोड़ा है। तो मैं खासतौर पर आपसे निवेदन करती हूं कि मेरे परिवार और मेरे प्राइवेसी के हक का सम्मान करें और इस समय हमें अकेला छोड़ दें। हमें मीडिया ट्रायल की जरूरत नहीं। कृपया कानून को अपना काम करने दें। सत्यमेव जयते।”

इस केस में राज कुंद्रा का नाम आने के बाद से शिल्पा शेट्टी पर भी तमाम तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि राज की इन हरकतों के बारे में शिल्पा को पता न हो, ऐसा मुमकिन नहीं। मुंबई पुलिस राज कुंद्रा के साथ एक सर्च टीम लेकर शिल्पा के घर भी पहुंची थी जहां उनका पूरा घर खंगाला गया और शिल्पा का बयान भी दर्ज किया गया।

इसके बाद खबरें आई कि उस दिन शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा पर चिल्लाईं और फिर रोने लगीं। इस तरह की रिपोर्टिंग के खिलाफ शिल्पा बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंची थीं। उनका कहना था कि इस तरह की रिपोर्टिंग से उनकी प्रतिष्ठा को भारी क्षति पहुंची है।

कोर्ट का कहना था कि वो मीडिया को उनके बारे में रिपोर्ट करने से नहीं रोक सकते क्योंकि ये मीडिया की अभिव्यक्ति की आज़ादी पर रोक लगाने जैसा होगा। हालांकि कोर्ट ने शिल्पा के खिलाफ बनाए गए कुछ वीडियोज़ को यूट्यूब से हटवाया और उन्हें दोबारा अपलोड नहीं करने का आदेश दिया है। बता दें कि इस मामले में अगली सुनवाई 20 सितंबर को होनी है।

Read More

  1. ललन सिंह को जद(यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान
  2. दिल्ली में भारी बारिश से परेशानी, हुआ जलभराव
  3. ओलंपिक के सेमीफाइनल में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए हार्दिक सिंह ने अंतिम मिनट पर दागा गोल
  4. तेजस्वी यादव ने फिर किया विपक्षी दलों के साथ आने की मांग का आह्वाहन
  5. अखिलेश यादव ने शुरू की छोटे दलों को एक साथ लाकर भाजपा को हराने की मुहिम
  6. प्रधानमंत्री मोदी ने गिनाए ई-रुपी के फायदे, किया लॉन्च
  7. सांसद प्रिंस राज ने भाई चिराग पासवान को की सुलह की पेशकश
  8. उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ फिर खुल रहे हैं स्कूल

One thought on “परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने के लिए आया शिल्पा शेट्टी का बड़ा बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *