कांग्रेस अधिवेशन के दूसरे दिन राहुल गांधी द्वारा खुद की तुलना पांडव से और बीजेपी की तुलना कौरवों से करना बीजेपी को नागवार गुजरा है। राहुल के इस भाषण पर पलटवार करते हुए बीजेपी की तरफ से भी जोरदार हमला बोला गया और कहा गया है कि कांग्रेस वही पार्टी है जिसने कभी राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे और आज खुद को पांडव बता रहे हैं। कुल मिलाकर बीजेपी का कहने का तात्पर्य यह है कि जो पार्टी रामायण के औचित्य पर सवाल उठा रही है क्या वह महाभारत को स्वीकार करती है?
बीजेपी की तरफ से राहुल पर पलटवार करते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस की वजह से देश में आज के समस्याएं हैं। जिनमे कश्मीर समस्या प्रमुख है। कांग्रेस को तकनीक के विकसित होने से डर लगता है। यही वह पार्टी है जो सिख विरोधी दंगों के लिए जिम्मेदार है। कांग्रेस आतंकियों की लाश पर रोने वाली पार्टी है। वह हमें न बताएं। निर्मला सीतारमण के अलावा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी राहुल के बयान को शर्मनाक बताया।