कोरोना के चलते फीका रहेगा बिहार का ‘चुनावी दंगल’, चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइन्स

कोरोना महामारी के बीच चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव करवाने के लिए अपनी कमर कसली है. इसके मद्देनज़र आज चुनाव आयोग ने नयी गाइडलाइन्स भी जारी कर दी है. इन गाइडलाइन्स को देखकर तो ऐसा लगता है जैसे इस बार बिहार का ‘चुनावी दंगल’ फीका रहने वाला है.

नयी गाइडलाइन्स के मुताबिक उमीदवार को सिक्योरिटी मनी और नामांकन पत्र ऑनलाइन ही भरना होगा. मतलब की इस बार नामांकन भरने के लिए उम्मीदवार रथ यात्राएं नहीं कर सकेंगे. यही नहीं, डोर टू डोर कैंपेनिंग के लिए उमीदवार के साथ एक बार में केवल पांच ही लोग हो सकते है. उन्हें भी मास्क पहनना और सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.

नयी गाइडलाइन्स के मुताबिक उमीदवार जनसभाएं और रोडशो कर सकेंगे. सूत्रों के मुताबिक, मतदान के दौरान बूथ पर भीड़ इकट्ठा ना हो इसके लिए बूथों की संख्या 50% तक बढ़ाई सकती है. कोरोना संक्रमितों के लिए अलग बूथ बनाए जाएंगे। इन बूथों पर मतदानकर्मी पीपीई किट पहनकर तैनात रहेंगे। मतदान के समय मतदाता ईवीएम को छू न सके इसके लिए भी व्यवस्था की जा सकती है। मतदानकर्मी ट्रांसपैरेंट प्लास्टिक सीट के पीछे रहेंगे.

बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 29 नवम्बर को समाप्त हो रहा है. ऐसे में अक्टूबर-नवम्बर के महीने में चुनाव कराये जाने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *