दिल्ली स्पेशल सेल ने 6 आतंकियों को किया गिरफ्तार, पाक से लेकर आए थे ट्रेनिंग

देश में पाकिस्तान की बड़ी आतंकी साजिश रचने के फिराक को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो ट्रेन्ड आतंकियों को अरेस्ट कर पर्दाफाश किया है। स्पेशल सेल ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि जिन आतंकियों को अरेस्ट किया गया है वह पाकिस्तान में ट्रेनिंग लिए हुए हैं।

दिल्ली पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें से 2 ने पाकिस्तान में आतंक की ट्रेनिंग भी ली है। इन सभी को अब हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इन सबकी जानकारी डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने दी है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने इन आतंकवादियों की गिरफ्तारी दिल्ली ,उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र से की है। दिल्ली पुलिस पिछले एक महीने से इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही थी जिसके तहत छह कथित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

मिले एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी ग्रुप के लोग दिल्ली और आस पास के इलाकों में धमाका करना चाहते हैं और इनके निशाने पर भीड़ भाड़ वाली जगहें हैं।

डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुमार कुशवाहा ने बताया कि “दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाक समर्थित आतंकी मॉड्यू का भंडाफोड़ किया है। दो ने पाकिस्तान से ट्रेनिंग ली थी। विस्फोटक और हथियार बरामद हुए हैं।

केंद्रीय एजेंसी से हमें एक इनपुट मिला था कि भारत के कुछ शहरों में आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश हो रही है, जोकि बॉर्डर के उस पार से है।” दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल तकरीबन एक महीने से इसके लिए ऑपरेशनल चला रही थी।

ये आतंकी उत्तर प्रदेश चुनाव को निशाना बनाने का पूरा प्लान तैयार कर रहे थे। ये दिल्ली,यूपी और महाराष्ट्र में घूमकर रेकी कर रहे थे। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने बताया कि ये आतंकी कई राज्यों में फैले थे और ये त्योहारी सीजन में आतंक का नापाक खेल खेलना चाहत थे। इनके पास से आईडी बरामद की गई है।

दिल्ली पुलिस द्वारा पूछताछ करने के लिए अदालत से 14 दिन की रिमांड मांगी गई है। पूछताछ में इनके प्लान को जाना जा सकेगा। तीन को उत्तर प्रदेश, एक को कोटा और बाकी के 2 को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। 

Read More:

  1. बख्तियारपुर का नाम बदलने के सवाल पर भड़के नीतीश, कहा- मेरे यहाँ रहते…
  2. क्वॉड देशों की बैठक में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा
  3. भवानीपुर की मस्जिद पहुँची ममता बनर्जी, उठा सवाल- क्या चुनाव जीतने के लिए यह है जरुरी?
  4. हिंदी दिवस आज, पढ़ें कुछ खास
  5. आप’ ने अयोध्या में निकाली तिरंगा यात्रा, सोशल मीडिया पर वायरल हुए पुराने बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *