मांझी ने फिर गरमाया राजनीतिक माहौल, बताया कौन लहराएगा तिरंगा

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(हम) प्रमुख जीतन राम मांझी ने शनिवार को ट्वीट करके राजद के दावे के ऊपर चुटकी ली है। उन्होंने ट्वीट में लिखा “कल 15 अगस्त है और झंडा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ही फहराएंगें। किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए। जय हिन्द,जय बिहार…” शनिवार को किए अपने इस ट्वीट को उन्होंने रविवार को रिट्वीट किया।

माना जा रहा है कि यह राजद विधायक और प्रवक्ता भाई वीरेंद्र के दावे के ऊपर पलटवार है जिसमें उन्होंने कहा था कि इस 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन गांधी मैदान में झंडा राजद विधायक और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ही फहराएंगे। भाई वीरेंद्र ने कहा था कि 15 अगस्त तक बिहार में जद(यू) सरकार गिर जाएगी क्योंकि एनडीए में आपसी कलह है और इस खटपट के बीच नीतीश कुमार की सरकार अपने 5 साल पूरे नहीं कर पाएगी। उनके अलावा राजद पार्टी और खुद तेजस्वी यादव भी कई बार यह दावा कर चुके हैं कि बिहार में एनडीए की सरकार जल्द ही गिरने वाली है।

गौरतलब हो कि खटपट की खबरों के बीच में नीतीश कुमार भाजपा पार्टी के कई फैसलों के प्रति अपना अलग नजरिया रख चुके हैं जिनमें जनसंख्या नियंत्रण कानून, जातीय जनगणना, सीएए जैसे बिल भी शामिल हैं।

Read More

  1. दिल्ली को मिली हाईटेक इलेक्ट्रिक फीडर बसों की सौगात
  2. राज्यसभा में हंगामा मामले पर बोले पीयूष गोयल, हो सख्त कार्रवाई
  3. 15 अगस्त को लेकर चाक चौबंद हुई सुरक्षा, नोएडा-दिल्ली के बीच लगा भीषण जाम
  4. संसद में हुआ हंगामा तो याद आईं सुषमा स्वराज, जानें क्यों?
  5. प्रधानमंत्री द्वारा जवाब न देने को तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार का बताया अपमान
  6. लाल किला से पीएम का ऐलान- देश मे लागू होगी गतिशक्ति योजना
  7. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने माना- तालिबान के हाथों में अब अफगानिस्तान की बागडोर
  8. जानें सीएम नीतीश के किस ऐलान से खुश हुए बिहार के लोग?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *