सबसे लंबी पिंक लाइन पर आज से दौड़ेगी मेट्रो, समय और पैसे दोनों की होगी बचत

दिल्‍ली मेट्रो की सबसे लंबी पिंक लाइन पर आज से यात्री त्रिलोकपुरी सेक्शन पर दोपहर 3 बजे से सफर कर सकते हैं।

केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी शुक्रवार 6 अगस्त को पिंक लाइन के त्रिलोकपुरी-संजय झील से मयूर विहार पॉकेट-1 सेक्शन मेट्रो ट्रेन सेवाओं का उद्घाटन करेंगे। पिंक लाइन का त्रिलोकपुरी (संजय लेक) और मयूर विहार, पॉकेट-1 सेक्शन आज से शुरू हो जाएगा

जिससे यात्री को दिल्ली समेत एनसीआर के किसी भी शहर में जाने के लिए बार-बार मेट्रो बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में सफर करने से यात्रियों का समय और पैसा दोनों बचेगा। डीएमआरसी ने बताया कि किराया में 20 रुपये की कटौती की जाएगी, वहीं प्रमुख स्टेशनों जैसे लाजपत नगर, नोएडा सिटी सेंटर, बॉटनिकल गार्डन, मोहन एस्टेट से त्रिलोकपुरी जैसे सेगमेंट में आने-जाने में भी 10 रुपये कम लगेंगे।

मजलिस पार्क-शिव विहार कॉरिडोर या पिंक लाइन 38 स्टेशनों को कवर करती है और इसके कॉरिडोर की लंबाई 59 किलोमीटर लंबी है। मयूर विहार पॉकेट-1 और त्रिलोकपुरी संजय लेक स्टेशनों के बीच करीब 289 मीटर लंबा त्रिलोकपुरी खंड,‌ 59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन से पूरी तरह जुड़ गया और शहर के अहम स्थानों जैसे कि आनंद विहार रेलवे स्टेशन, आनंद विहार आईएसबीटी, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, साउथ एक्सटेंशन में बाजारों, आईएनए और लाजपत नगर इससे जुड़ेंगे जिससे दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन मेट्रो रेल नेटवर्क का आज सबसे लंबा कॉरिडोर बन जाएगा।

पिंक लाइन पर 38 मेट्रो स्टेशन हैं। पिंक लाइन की शुरुआत कई सेक्शंस पर 2018 में की गई थी। इस लाइन के ‘एंड-टू-एंड लिंकिंग’ (पूरी तरह जुड़ जाने) से पूर्वी दिल्ली के निवासियों या उस क्षेत्र की यात्रा करने वाले लोगों को भी काफी फायदा होगा, क्योंकि इससे पहले त्रिलोकपुरी में सेवाएं दो अलग-अलग सेक्शंस पर संचालित हो रही थीं।

सूत्रों ने अक्टूबर में बताया था कि इस लाइन के काम के सितंबर 2020 में पूरी होने की उम्मीद थी, लेकिन कोरोना के कारण इसमें देरी हो गई।

बता दें कि, पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक छोटा सा हिस्सा डीएमआरसी अधिकारियों के लिए लंबे समय से एक अड़चन साबित हुआ था, जिसके कारण वहां कुछ दूरी तक लाइन जुड़ने से रह गई थी।

Read More

  1. बिहार में जारी हुआ अनलॉक-5, मिली और कई छूटें
  2. नायडू की अध्यक्षता में विपक्ष का रुख नरम होने से 7 बिलों के पास होने का बना रास्ता
  3. दलितों के मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री से मिले मंत्री संतोष कुमार सुमन
  4. बैठक को लेकर उपराज्यपाल पर भड़के दिल्ली के मुख्यमंत्री
  5. लोकसभा सभापति को चेयर से खड़े होकर हंगामा शांत करने का करना पड़ा अनुरोध
  6. सेंट्रल विस्टा परियोजना के खर्च और अनुमान पर केंद्र ने उच्च सदन में दी जानकारी
  7. ओलंपिक में आज के दिन ये रहा भारत का सफर
  8. चीन को जवाब देने दक्षिण चीन सागर में उतरेगा भारत
  9. पदक से चुकी लेकिन दिल जीतने में कामयाब रही भारत की महिला हॉकी टीम
  10. 5 अगस्त की तारीख को इन कड़ियों से जोड़कर प्रधानमंत्री ने बताया खास

6 thoughts on “सबसे लंबी पिंक लाइन पर आज से दौड़ेगी मेट्रो, समय और पैसे दोनों की होगी बचत

  1. Pingback: Anonymous

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *