बिहार चुनाव: दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में NDA को बहुमत, नितीश के सर फिर से सज रहा है ‘मुख्यमंत्री का ताज’

बिहार की सभी 243 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. सभी दलों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. सभी दल सत्ता पर काबिज़ होने का दावा कर रहे है. बिहार चुनाव का नतीजा क्या होगा यह तो 10 नवंबर को ही पता चलेगा मगर एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे है.

इसी क्रम में दैनिक भास्कर ने भी अपने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किये है. ज्यादातर एग्जिट पोल में महागठबंधन को बढ़त मिलती नज़र आ रही यही मगर इसके उलट दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार चुनाव में NDA फिर से सत्ता पर काबिज़ होती हुई दिखाई दे रही है.

भास्कर ने अपने एग्जिट पोल की हैडलाइन दी है ‘बिहार में फिर नीतीशे सरकार’. भास्कर के एग्जिट पोल के अनुसार NDA को 120-127 सीटें मिलने जा रही है और महागठबंधन को सिर्फ 71-81 सीटें ही मिल रही है. भास्कर के एग्जिट पोल में तेजस्वी यादव फ़ैल होते नज़र आ रहे है.

वहीँ बाकि एग्जिट पोल के मुकाबले यहाँ लोजपा की सीटें सबसे ज्यादा दिखाई दे रही है. भास्कर ने अपने एग्जिट पोल में लोजपा को 12-23 सीटें दी है और अन्य को भी 19-23 सीटें दी है जिसमें AIMIM, पप्पू यादव की पार्टी, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी और निर्दलीय आदी भी शामिल है.

भास्कर का एग्जिट पोल बाकि एग्जिट पोल्स के विपरीत लोगों का काफी चौंका रहा है.

सभी पार्टियों की अलग-अलग सीटों की बात करे तो भास्कर ने सबसे ज्यादा 63-65 सीटें भाजपा को दी है. उसके बाद दूसरे नंबर पर 58-63 सीटें JDU के खाते में जा रही है. महागठबंधन की बात करे तो RJD को 52-60 सीटें और कांग्रेस को केवल 19-21 सीटें ही मिलती दिखाई दे रही है.

भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक 30 सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला है और 23 सीटों पर तीन तरफ़ा मुकाबला हुआ है. भास्कर के एग्जिट पोल से कहीं न कहीं NDA के लोगों के चेहरे पर ख़ुशी ज़रूर आयी होगी क्यूंकि यह एक लौटा एग्जिट पोल है जो NDA को बिहार में बढ़त दिखा रहा है. 

बिहार चुनाव: जानिए सट्टा बाज़ार में किसके सर सज रहा है ‘मुख्यमंत्री का ताज’

बिहार चुनाव: आखरी चरण में जानिए कौन-कौनसे मुद्दे छाए, किसने कितनी रैलियां की

बिहार चुनाव: उपेंद्र कुशवाहा ने क्यों कहा हमारे लोग भी चूड़ी पहनकर नहीं बैठे है, जानिए पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *