नतीजों से पहले नतीजे – एमपी, राजस्थान में भाजपा, छत्तीसगढ़ में तगड़ी लड़ाई, तेलंगाना में कांग्रेस मिजोरम में हंग असेंबली, ज्यादा जानकारी

अब से कुछ देर बाद विधानसभा के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। शुरुआती रुझानों के बाद कहीं लड्डू बाटेंगे कहीं पटाखे फूटेंगे तो कहीं दिल टूटेंगे। अब तक आपने बहुत सारे चैनल और एग्जिट पोल के माध्यम से नतीजे पढ़े सुने देखे और समझे होंगे। अब कुछ घंटे पहले हम हमारी राय भी इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर बता रहे। यह बहुत अहम नही लेकिन जारी करना जरूरी है।

राजस्थान की बात करें तो भाजपा का आना तय है। राज बदलेगा रिवाज नही। भाजपा 100से 108 सीटें जीतेगी।

मध्यप्रदेश की बात करें तो मामा का राज रहेगा कायम। कमोबेश भाजपा गुजरात दोहराएगी। सीटें 125+

छत्तीसगढ़ की लड़ाई में शुरुआती दौर में भाजपा लड़ाई से बाहर थी लेकिन अब भाजपा सरकार बनाने से कुछ कदम पीछे है। उम्मीद, अनुमान और आकलन के मुताबिक भाजपा को 38 से 42 सीटें आयेंगी। बाकी की कमी निर्दलीय और कांग्रेस बघेल से नाराज उम्मीदवार पूरा करेंगे।

मिजोरम में मामला फंसता नजर आ रहा है।

तेलंगाना में केसीआर की वापसी नामुमकिन है कांग्रेस के लिए यहां से खुशखबरी है।

कुल मिलाकर 5 में से तीन भाजपा के नाम। बाकी होईहैं वही जो राम रची राखा। कल का इंतजार करें। इन चुनावों को लोकसभा का सेमीफाइनल मानने वाले भी किसी मुगालते में ना रहें तो बेहतर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *