बिहार- टूट गया राजद और कांग्रेस का महागठबंधन, जानें कैसे बढ़ती गई दूरी?

क ओर जहां राजद कांग्रेस की खराब परफॉमेंस होने के कारण महा गठबंधन खत्म कर रही है वही कांग्रेस का कन्हैया कुमार को अपनी पार्टी में शामिल करना बिल्कुल भी रास नहीं आया हैं। राजद ने कांग्रेस की 19 सीटों की परवाह किए बिना ही तारापुर और कुरेश्वरस्थान दोनों ही जगह अपने उम्मीदवारों को उतार दिया हैं। वही अब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी का कहना है कि आने वाले समय में लोकसभा चुनाव और विधानसमा चुनाव में भी कांग्रेस सभी सीटों पर लड़ेगी।

तेजस्वी ने नीतीश को तंज कस दी शुभकामनाएं, पढ़ें क्या कहा

तेजस्वी ने सीएम नीतीश को बधाई देते हुए एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से लिखा,’आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएँ। आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे।’

नीतीश आज शाम सातवीं बार लेंगे सीएम पद की शपथ, नड्डा-शाह रहेंगे मौजूद, तेजस्वी नही होंगे शामिल

ड्डा के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। वहीं राजद के तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में भाग नही ले रहे।

बिहार: तेजस्वी यादव ने दी दिवाली की शुभकामनाये, कहा “घनघोर अंधेरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है”

RJD के नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने देशवासियों को दिवाली पर शुभकामनाये दी है. उन्होंने बिहार के लोगों को एक ख़ास सन्देश भी दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है की घनघोर अंधेरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Bihar Election Results Live- देखें कौन कहाँ से जीता, किस सीट पर कितने राउंड की मतगणना बाकी, क्या बोले ओवैसी

रुझानों में एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार करती नजर आ रही है वहीं महागठबंधन भी कुछ ही सीटों से पीछे है।

बिहार चुनाव: घर के ‘चिराग’ ने ही ढहाया NDA का किला

इस बार बिहार चुनाव में लोजपा रामविलास पासवान के निधन के बाद उनके बेटे चिराग पासवान की अगुवाई में मैदान में उतरी थी. यह तो 10 तारीख के नतीजे ही बताएंगे की NDA से अलग होकर चुनाव लड़ने का फैसला चिराग पासवान के लिए फायदे का सौदा साबित होता है या नहीं मगर एग्जिट पोल्स की बात करे तो चिराग पासवान ने NDA का खेल ज़रूर खराब कर दिया है.

बिहार चुनाव: JDU ने RJD पर कसा तंज, ‘एग्जिट पोल पर मत इतरायो, हमारे साइलेंट वोटर है, चुपचाप तीर छाप मारते है’

एग्जिट पोल के रिजल्ट्स पर बात करते हुए JDU के नेता डॉ. सुनील सिंह ने कहा “हम इस एग्जिट पोल को पूरी तरह से खारिज करते है. एक तो इस एग्जिट पोल के सैंपल साइज छोटे है दूसरे इसमें कई गड़बड़ियां भी है. तीसरा हमारे जो वोटर है वो साइलेंट वोटर है. उसको चुप्पा वोटर कहते है. वो लाउड नहीं है, आगे बढ़कर नहीं आते है. वो वोटिंग के दौरान अपना वोट डालते है. चुपचाप तीर छाप मारते है.”

बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव ने बुलाई मीटिंग, शपथ ग्रहण के कार्यक्रम का खाका हुआ तैयार, जानिये कब क्या होगा

एग्जिट पोल सामने आने के बाद RJD को पूरा विश्वास है की वह इस बार बिहार में सरकार बनाने जा रहे है और तेजस्वी यादव ही अगले मुख्यमंत्री होंगे। इसीलिए तेजस्वी यादव ने आगे की प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर महागठबंधन को बहुतमत आता है तो RJD के जीते हुए सभी उम्मीदवारों को 10 तारीख को देर रात तक पटना पहुँचने का आदेश आया है.

बिहार चुनाव: एग्जिट पोल आने के बाद तेजस्वी यादव की बहन ने किया ट्वीट, “सिहांसन खली करो, लालू का लाल आ रहा है”

लालू प्रसाद यादव के परिवार ने तो तेजस्वी यादव के ताजपोशी की तैयारियां भी शुरू कर दी है. तेजस्वी की दो बहनों ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की है. तेजस्वी की बहन राजलक्ष्मी यादव ने ट्वीट कर लिखा राजतिलक की आई बारी, भाई तेजस्वी सब पर भारी! युवा बिहार, तेजस्वी सरकार!” वहीँ तेजस्वी की दूसरी बहन रोहिणी आचार्य ने लिखा “सिंहासन खाली करो..लालू का लाल आ रहा है।”

2015 में फेल हुए एग्जिट पोल 2020 में कितने सही साबित होंगे?

2020 के बिहार विधानसभा के अंतिम चरण के मतदान के बाद आये सर्वे जहां एनडीए के खेमे में सस्पेंस और परेशानी बढ़ा गये वहीं पहले से रैलियों में भीड़ देख उत्साहित तेजस्वी को और राहत दे गए। कुल मिलाकर इस बार के सर्वे को समझें तो यह बात स्पष्ट है कि तेजस्वी काफी आगे हैं। बीजेपी भी मजबूत स्थिति में है लेकिन सीएम नीतीश इस बार एनडीए के लिए कमजोर कड़ी साबित होते नजर आ रहे हैं। हालांकि एग्जिट पोल के पुराने ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए अभी से अंदाजा लगाना किसी को भी रास नही आ रहा और सब 10 नवम्बर तक इंतजार करना चाहते हैं।

बिहार चुनाव: दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में NDA को बहुमत, नितीश के सर फिर से सज रहा है ‘मुख्यमंत्री का ताज’

बिहार की सभी 243 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. सभी दलों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. सभी दल सत्ता पर काबिज़ होने का दावा कर रहे है. बिहार चुनाव का नतीजा क्या होगा यह तो 10 नवंबर को ही पता चलेगा मगर एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे है.

Uncategorized

लालू के वकील ने जमानत न मिलने पर CBI पर लगाया साजिश का आरोप

वहीँ अब दूसरी ओर लालू यादव के वकील प्रभात कुमार ने CBI पर साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है की CBI की साजिश के चलते आज सुनवाई को टालना पड़ा जिसके कारण लालू प्रसाद यादव को कुछ दिन और जेल में बिताने पड़ेंगे.

लालू की जमानत पर सुनवाई टली, जेल में ही मनानी होगी दिवाली

जनता दाल यूनाइटेड सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है जिसका मतलब यह है की उन्हें अभी कुछ दिन और जेल में ही बिताने पड़ेंगे. केस की सुनवाई 27 नवंबर तक के लिए टाल दी गई है जिसका अर्थ यह है की इस साल भी दिवाली वह जेल में ही मनाएंगे.

बिहार चुनाव: उपेंद्र कुशवाहा ने क्यों कहा हमारे लोग भी चूड़ी पहनकर नहीं बैठे है, जानिए पूरा मामला

बिहार चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है. आज रैलियों की होड़ और लाउडस्पीकरों के शोर पर विराम लग जायेगा. 7 तारीख को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों के लिए मतदान होगा. सभी दिग्गज नेता चाहेंगे की आज अपनी पूरी ताकत झोंक दी जाए. पक्ष-विपक्ष का एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अभी भी जारी है.

बिहार चुनाव: बीजेपी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने तेजस्वी-राहुल की जोड़ी को बताया ‘पिग्गी राइड’

बिहार में दो चरणों का मतदान ख़त्म हो चुका है और 7 नवंबर को तीसरे और अंतिम चरण का मतदान होना है. इसके लिए सभी पार्टियां ज़ोर-शोर से जुटी हुई है. इसी सिलसिले में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी पटना पहुंचे और वहाँ उन्होंने पत्रकारों से बात की. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने एक और जहां विपक्ष को घेरा वहीँ NDA की फिर से सरकार बनने का दावा भी किया.

जंगलराज के युवराज के बाद सुशील मोदी ने तेजस्वी को कहा भ्रष्टाचार का राजकुमार, पूछे तीखे सवाल

सुशील मोदी ने उन्हें एक नई संज्ञा देते हुए ‘भ्रष्टाचार का राजकुमार’ बताया और कुछ तीखे सवाल पूछे। इससे पहले सुशील मोदी तेजस्वी को जंगलराज का युवराज कहते आये हैं। सुशील मोदी ने यह सवाल ट्वीट के माध्यम से पूछे हैं।

तेजस्वी ने की सीएम नीतीश पर प्याज फेंके जाने की आलोचना, कहा- यह पूर्णतः निदंनीय व्यवहार

तेजस्वी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा,’आज चुनावी सभा में किसी ने आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की ओर प्याज फेंकी। यह पूर्णत: निंदनीय, अलोकतांत्रिक और अवांछनीय व्यवहार है। लोकतंत्र में प्रतिरोध की अभिव्यक्ति सिर्फ मतदान में होनी चाहिए और इसके अलावा कोई भी तरीका स्वीकार्य नहीं हो सकता।’

बिहार चुनाव: दूसरे चरण में इन नेताओं ने डाला वोट,1 बजे तक हुई 32.82 फीसदी वोटिंग, देखें तस्वीरें

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दोपहर 1 बजे तक सिर्फ 32.82 फीसदी वोटिंग ही हुई थी. दूसरे चरण में कई दिग्गज नेताओं ने अपने-अपने मताधिकारों का प्रयोग किया है. आइये आपको बताते है की अब तक कौन-कौनसे नेताओं ने वोट डाला है.

बढ़ती महंगाई पर लालू के ट्वीट- पिअजवा अनार हो गइल बा…

इसी महंगाई के मुद्दे पर अब राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सब्जियों की रेट लिस्ट ट्वीट करते हुए तंज कसा है। लालू ने अपने ट्वीट के कैप्शन में लिखा,’पिअजवा अनार हो गईल बा…।’ लालू के कहने का मतलब है कि प्याज के दाम अनार के बराबर हो गए हैं।

सुशील मोदी ने फिर तेजस्वी से पूछे यह तीन सवाल, पढ़ें

सुशील मोदी ने ट्वीट के माध्यम से पहले सवाल में पूछा,’जंगलराज के युवराज से सवाल -क्या यह सही नहीं है कि राबड़ी देवी के कार्यकाल में बिहार लोकसेवा आयोग के दो अध्यक्षों (डा.रजिया तबस्सुम, डा.राम सिंहासन सिंह) और दो आयोग सदस्यों ( डा. देवनंदन शर्मा, डा. शिवबालक चौधरी ) को निगरानी जांच में भ्रष्टाचार का दोषी पाये जाने के बाद जेल जाना पड़ा था? क्या पूरा नियुक्ति तंत्र कदम-कदम पर घूसखोरी के दलदल में धँसा हुआ नहीं था?’