RJD के नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने देशवासियों को दिवाली पर शुभकामनाये दी है. उन्होंने बिहार के लोगों को एक ख़ास सन्देश भी दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है की घनघोर अंधेरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.
अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर तेजस्वी ने लिखा “आप सभी को #दीपावली के पावन पर्व की असंख्य शुभकामनाएँ। हम अशिक्षा, गरीबी, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, अफसरशाही के साथ साथ दवाई, पढ़ाई, कमाई, सिंचाई और सुनवाई में व्याप्त घनघोर अंधेरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. जय हिंद, जय बिहार।”
इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने भी दिवाली की शुभकामनाये देते हुए कहा था “प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है।”
वहीँ बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने भी दिवाली की शुभकामनाये दी है. उन्होंने अपने सन्देश में लिखा “सभी बिहार वासियों को दिवाली की बधाई. यह पर्व अन्धकार पर प्रकाश की विजय का है. असत्य पर सत्य की विजय का है. प्रकाश और प्रगति का यह पर्व हम सबके जीवन में रौशनी पहुंचाए.”
जवानों के साथ दिवाली मनाने जैसलमेर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बढ़ाएंगे सैनिकों का उत्साह
बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को दी दिवाली की शुभकामनाये, जाने क्या कहा