जब टीवी देखते-देखते 12 वीं मंजिल से कूद गया था संगीतकार

यह घटना मुम्बई की है। यहां बेंगलुरु के रहने वाले एक 29 वर्षीय संगीतकार जिसका नाम करण जोसेफ था ने अचानक दोस्तों के साथ टीवी देखते हुए 12 वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। वह अपने दोस्त के साथ ही उस फ्लैट में रहा करते थे। यह आत्महत्या का मामला अपने आप मे हैरान कर देने वाला था क्योंकि यह सब इतनी जल्दी में हुआ कि उनके साथ बैठे लोग भी कुछ न सोच सके, न ही कर सके।

करण एक उभरते हुए संगीतकार थे और अपनी संगीत का जलवा बिखेर रहे थे। आत्महत्या से कुछ दिनों पहले ही वह अपनी किस्मत को आजमाने बेंगलुरु से मुम्बई आये थे। वह संघर्ष कर रहे थे लेकिन अपेक्षित सफलता हासिल न होने की वजह से अवसाद के शिकार हो गए और उन्हें संघर्ष से ज्यादा आसान आत्महत्या की राह लगी। आपको बता दें कि जिस दिन यह घटना हुई उस दिन पूरी दुनिया मे वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे मनाया जा रहा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *