बिहार में दूसरे चरण का मतदान जारी है. 17 जिलों के 94 सीटों पर वोटिंग जारी है. कोरोना महामारी के दौरान यह पहली बार है जब बिहार में चुनाव है. चुनावों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दोपहर 1 बजे तक सिर्फ 32.82 फीसदी वोटिंग ही हुई थी. दूसरे चरण में कई दिग्गज नेताओं ने अपने-अपने मताधिकारों का प्रयोग किया है. आइये आपको बताते है की अब तक कौन-कौनसे नेताओं ने वोट डाला है.
* बिहार के मख्यमंत्री नितीश कुमार ने दीघा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र में डाला वोट.
* तेजस्वी यादव ने अपनी माँ राबड़ी देवी के साथ पटना के बूथ नंबर 160 में डाला वोट.
* बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशिकल मोदी ने पटना के बूथ नंबर 49 में डाला वोट.
* LJP प्रमुख चिराग पासवान ने खगरिया सीट पर मतदान किया.
* केंद्रीय मंत्री और बीजेपी लीडर रवि शंकर प्रसाद ने पटना में डाला अपना वोट.
* JDU की टिकट से चुनाव लड़ रहे चन्द्रिका राय ने छपरा विधानसभा में डाला वोट. चन्द्रिका राय तेज प्रताप यादव के ससुर है.
* केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर से डाला वोट.
बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव ने माँ राबड़ी देवी संग डाला वोट, नितीश सरकार पर नाकामी को लेकर कसा तंज
बिहार में रंगदारी, गुंडागर्दी, अहंकार, परिवारवाद हार रहा है- फारबिसगंज में बोले पीएम मोदी