बिहार में दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. दूसरे फेज की 94 सीटों वोट डाले जा रहे है. वहीँ तीसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार जारी है. सभी नेता चुनावी रैलियां करने में जुटे है. इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के अररिया में चुनावी रैली को सम्भोधित किया और तेजस्वी यादव और राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की तेजस्वी यादव और राहुल गाँधी को बिहार की जनता पूरी तरह से नकार चुकी है. बिहार के लोग अब जंगल राज नहीं चाहते. वह सुसाशन चाहते है.
मोदी ने आगे कहा “आज बिहार में अहंकार हार रहा है, परिश्रम फिर जीत रहा है। आज बिहार में घोटाला हार रहा है, लोगों का हक़ फिर जीत रहा है। आज बिहार में गुंडागर्दी हार रही है, कानून का राज वापस लाने वाले फिर जीत रहे हैं।आज एनडीए के विरोध में जो लोग खड़े हैं, वो इतना कुछ खाने-पीने के बाद अब फिर से बिहार को लालच भरी नजरों से देख रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता जानती है कि कौन बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और कौन अपने परिवार के विकास के लिए।”
इससे पहले उन्होंने सुबह ट्वीट कर बिहार की जनता से गुज़ारिश की थी जिसमें उन्होंने लिखा था “बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें।”
बिहार चुनाव: पप्पू यादव ने नितीश को बताया ‘साइलेंट किलर’, BJP-RJD पर लगाया गठजोड़ का आरोप
सुशील मोदी ने फिर तेजस्वी से पूछे यह तीन सवाल, पढ़ें