बिहार में दूसरे चरण का मतदान जारी है. 17 जिलों के 94 सीटों पर धुआँधार वोटिंग जारी है. कोरोना महामारी के दौरान यह पहली बार है जब बिहार में चुनाव है. चुनावों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.
इसी बीच महागठबंधन के मुख्यमंत्री के चेहरे तेजस्वी यादव अपनी माँ और सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ मतदान करने पहूंचे. उन्होंने पटना के बूथ नंबर 160 पर वोट दिया. वोट देने के बाद बाहर आते वक़्त उन्होंने मीडिया से बात भी की. उन्होंने कहा “बाढ़ हो, कोरोना हो, मज़दूरों की स्तिथि हो, पलायन हो, सभी लोग परेशान थे. मौजूदा सरकार से लोग खफा है. पढाई, कमाई, दवाई, सुनवाई, कार्यवाही और सिंचाई वाली सरकार बिहार को चाहिए।
वोट देने के बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया जिसमें वह वोट डालने के बाद ऊँगली पर लगी श्याही दिखा रहे है और उसके साथ उन्होंने लिखा “अपने मताधिकार का प्रयोग कर बदलाव के सहभागी बने। बिहार में बदलाव की गंगा बह रही है। #BiharElections2020.”
वहीँ बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा की बिहार की जनता ने हमें रिपोर्ट दे रही है. महागठबंधन इस बार जीत रहा है.