राहुल गांधी आज अपने विरोधियों पर कांग्रेस के अधिवेशन मंच से खूब बरसे। राहुल ने इस दौरान मोदी से लेकर शाह तक और मंदिर जाने से लेकर किसानों और बेरोजगारों तक के हर मुद्दे पर जम कर हमला बोला। इसके अलावा अपने भाषण के दौरान राहुल ने यह भी बताया कि कैसे दो अलग अलग मंदिरों के पुजारी उन्हें कह चुके हैं कि वह प्रधानमंत्री बनेंगे। हालांकि राहुल ने इस दौरान न मंदिर के बारे में कुछ खास बताया न पुजारी के बारे में की यह घटना कब और कहां के मंदिर की है या किस पुजारी ने उन्हें ऐसा कहा था। राहुल ने इस घटना का जिक्र उस दौरान किया जब वह अपने मंदिर जाने को राजनीतिक मुद्दा बनाये जाने के बारे में बोल रहे थे।
राहुल ने मंदिर जाने के मसले पर बोलते हुए कहा कि जब किसी के पास कोई मुद्दा नही होता तो वह दूसरों की निजी जिंदगी में ताक झांक करते हैं। यही आजकल बीजेपी भी कर रही है। उन्होंने कहा कि वह काफी पहले से मंदिर जाते रहे हैं हालांकि यह मुद्दा अब बना है। राहुल ने यह भी कहा कि न सिर्फ मैं मंदिर जाता हूँ बल्कि गुरुद्वारे, चर्च और मस्जिद भी उसी श्रद्धा के साथ जाता हूँ। मेरा भगवान हर जगह है। इसी दौरान राहुल ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब वह एक शिव मंदिर में पूजा करने गए तो वहां के पुजारी ने पूजा कराई और बाद में कहा कि तुम प्रधानमंत्री बनोगे। राहुल की यह बात या यूं कहें पुजारी की यह बात बहुत हद तक सच भी है क्योंकि जिस दिन बीजेपी से लोग ऊब जाएंगे उस दिन कांग्रेस एक मात्र विकल्प होगी और राहुल ही चेहरा होंगे। ऐसे में उनका पीएम बनना तय है।