चुनावी मौसम में नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का कोई मौका नही गंवाते हैं। यह राजनीति में आम बात है। मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, राजस्थान के विधानसभा चुनावों में भी जुबानी जंग खूब चल रही है। सत्ता पाने की उम्मीद जहां कांग्रेस लगाए बैठी है वहीं बीजेपी भी सत्ता में बने रहने को लेकर संघर्ष का कोई मौका नही गंवाना चाहती है। इन सभी घटनाक्रमों के बीच बीजेपी की दिग्गज नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चर्चा में हैं। चर्चा में होने की वजह यह है कि उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव न लड़ने का एलान कर दिया है। उन्होंने इसके पीछे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का हवाला दिया है।
सुषमा के इस बयान के बाद हर दिन उनसे जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में अब कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने अपने बयान में कहा कि सुषमा जी नरेंद्र मोदी से बेहतर प्रधानमंत्री साबित होतीं। दिग्विजय का यह बयान ऐसे समय मे आया है जब मध्यप्रदेश में सियासत चरम पर है। आपको बता दें कि सुषमा स्वराज मध्यप्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट से सांसद हैं। यहां यह बताना भी आवश्यक है कि दिग्विजय से पहले कांग्रेस नेता पी चिदंबरम भी सुषमा को मोदी के मुकाबले बेहतर बता चुके हैं। ऐसे में देखना है कि सुषमा का यह फैसला बीजेपी के लिए कितना नुकसानदेह होता है। या यूं कहें कि दिग्विजय के इस बयान से कांग्रेस के लिए क्या परिस्थितियां बनती हैं।