फ्रांस से भारत मंगाए गए लड़ाकू विमान आज औपचारिक तौर पर भारतीय वायुसेना के हिस्सा बन जाएंगे। अंबाला एयरबेस पर आज 10 बजे होने वाले एक कार्यक्रम में राफेल को वायुसेना को सौंप दिया जाएगा। यह विमान गोल्डन ऐरो स्क्वाड्रन का हिस्सा बनेंगे। हरियाणा के अंबाला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा फ्रांस की रक्षा मंत्री सहित कई बड़े नाम शामिल होंगे।
Defence Minister Rajnath Singh to formally induct the five Rafale fighter aircraft into the Indian Air Force at the Ambala airbase today pic.twitter.com/wxZ8vSXhmJ
— ANI (@ANI) September 10, 2020
अंबाला वायु सेना स्टेशन पर राफेल विमान का औपचारिक अनावरण पारंपरिक रूप से आयोजित ‘सर्वधर्म पूजा’ के साथ किया जाएगा और फिर फ्लाई पास्ट भी होगा। इस मौके पर राफेल, स्वेदशी विमान तेजस और सारंग एयरोबेटिक टीम अपनी करतबाजी दिखायेगी। बाद में राफेल विमान को पारंपरिक तरीके से वाटर कैनन की सलामी दी जाएगी। समारोह का समापन वायुसेना के 17वें स्क्वाड्रन में राफेल विमान को विधिवत शामिल किए जाने के साथ होगा।