मुंबई इंडियंस और बैंगलोर दोनों के लिए ही आज का मैच बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. दोनों ही टीमों के पास आज अपनी जगह प्लेऑफ में पक्की करने का सुनहरा मौका है. वहीँ अगर बैंगलोर यह मैच जीती तो इस सीजन में पॉइंट्स टेबल में पहली बार नंबर 1 की पोजीशन पा सकती है .
मुंबई और बैंगलोर के बीच इस सीजन का 48वां मैच आज अबू धाबी में शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.
मुंबई और बैंगलोर दोनों ही टीमों ने अबतक 11-11 मैच खेले है और 7-7 मैचों में जीत हासिल की है. मुंबई जहां पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 की पोजीशन पर है वहीँ बैंगलोर की टीम दूसरे पायदान पर है.

इस सीजन में दोनों के बीच यह दूसरा मुकाबला होगा. पहले मुकाबले में बैंगलोर ने मुंबई को सूपर ओवर में मात दी थी. यह मैच भी अबू धाबी में खेला गया था.
हेड-टु-हेड मुकाबले
मुंबई और बैंगलोर के बीच अब तक 28 मैच हुए है जिसे 18 मुंबई ने और 10 बैंगलोर ने जीते है और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला.
मुंबई के लिए यह होंगे की प्लेयर्स
बल्लेबाज़ी की बात करे तो पिछले दो मैचों से चोट के कारण बाहर बैठे रोहित शर्मा इस मैच में फिर से वापसी कर सकते है. यह मुंबई के फैंस के लिए बेहद अच्छी खबर है. ईशा किशन और क्विंटन डी कॉक भी शानार फॉर्म में नज़र आ रहे है. मिडिल आर्डर में हमेशा की तरह पोलार्ड और पांड्या ब्रदर्स टीम को मजबूती प्रदान करेंगे.
वहीँ बोलिंग डिपार्टमेंट की बात की जाए तो बोल्ट, राहुल चहर और बुमराह शानदार बोलिंग कर रहे है. तीनों गेंदबाज़ टॉप 10 की लिस्ट में शामिल है. इस मैच में मुंबई को तीनों से खासी उम्मीद होगी.
बैंगलोर के लिए यह होंगे की प्लेयर्स
बैंगलोर की बल्लेबाज़ी की बात की जाए तो कप्तान विराट कोहली और जोश फिलिप पर अच्छी शुरुआत देने की ज़िम्मेदारी होगी. कोहली फिर से अपनी फॉर्म में लौट आये है और अपने चिर-परिचित अंदाज़ में खेल रहे है जो टीम के लिए अच्छी बात है.
मिडिल आर्डर में एरोन फिंच और एबी डी विलियर्स मजबूती के साथ टीम को सँभालने के लिए खड़े होंगे. डी विलियर्स के बल्ले से इस सीजन अच्छे रन निकल रहे है. एडम जाम्पा, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल पर गेंदबाज़ी का दारोमदार होगा. युजवेंद्र चहल इस सीजन शानदार गेंदबाज़ी कर रहे है.
मौसम विभाग के अनुसार अबु धाबी में मौसम बिलकुल साफ़ रहने की उम्मीद है. बात गर्मी की करे तो तापमान 24 से 37 डिग्री सेल्सियस के रहेगा. पिच की बात करे तो यह काफी स्लो पिच है. इसका फ़ायदा सीधा बल्लेबाज़ों को मिलेगा. वहीँ स्पिनर्स के लिए भी ये पिच काफी मददगार साबित होगी. मगर इस सीजन में तेज़ गेंदबाज़ो का ही बोलबाला रहा है.
इस मैदान पर अब तक कुल 51 टी-20 मैच खेले गए गए है जिसमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 21 मैच जीते है और बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 30 मैच जीती है.
इस सीजन इस मैदान पर अब तक 16 मैच खेले जा चुके है जिसमें 8 मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है और 8 मैच बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है
पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसतन स्कोर 137 और दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का औसतन स्कोर 128 ही रहा है. मगर इस बार जिस तरह से आईपीएल में रन बन रहे है उससे देखकर लगता है की यह स्कोर काफी कम है.
मुंबई की टीम ने जहां सबसे ज्यादा 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है वहीँ बैंगलोर की टीम आज तक एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है.
जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11.

IPL 2020: KKRvsKXIP: प्लेऑफ क लिए दावेदारी करने उतरेंगी दोनों टीमें, देखिये कौन किसपर है भारी