केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश देते हुए कहा है कि व्यक्तियों और सामानों के आवागमन पर कोई भी रोक न लगाई जाए। यह निर्देश उन शिकायतों के बाद जारी किए गए हैं जिनमे कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी करने के बाद भी कई राज्य सामानों को एक राज्य से दूसरे राज्य आने पर रोक लगा रहे हैं। इस मामले में केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
केंद्र सरकार ने कहा कि गाइडलाइन के पारा-5 में ये साफ-साफ लिखा है कि किसी भी व्यक्ति या सामान के आवागमन पर कोई भी रोक नहीं रहेगी। साथ ही किसी भी सामान के आवागमन के लिए किसी भी इजाजत की जरूरत भी नहीं होगी। लेकिन फिर भी कई राज्य सामानों और व्यक्तियों के आवागमन पर रोक लगा रहे हैं।
इस तरह की रोक से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
केंद्र सरकार ने कहा कि जिला और राज्य लेवल पर ऐसी रोक लगाकर राज्य सरकार केंद्र के द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन कर रही है। इसलिए सभी राज्यों से अनुरोध है कि वो ऐसे किसी भी रोक को अपने राज्य में लागू न करें।