बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर सत्तापक्ष की जिद्द और विपक्ष की चुनाव न कराने की मांग के बीच अगले एक दो दिनों में चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। कोरोना संकट के बीच बिहार ऐसा पहला राज्य होगा जहां चुनाव होंगे। माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग 13 सितम्बर को तारीखों का ऐलान कर सकता है। यह अनुमान इसलिए लगाए जा रहे क्योंकि वर्तमान विधानसभा के चुनावी तारीखों का ऐलान भी 9 सितम्बर को हुआ था।
कोरोना और बाढ़ की दोहरी मार झेल रहे बिहार में जहां चुनाव कराना निर्वाचन आयोग के लिए बड़ी चुनौती होगा वहीं दलों और नेताओं के लिए भी मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। आपको बता दें कि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है। इससे पहले राज्य में चुनाव सम्पन्न कराने हैं।
माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग बिहार चुनाव दशहरे के बाद और दीपावली छठ से पहले यानि 20 दिनों की अवधि में सम्पन्न करा लेना चाहता है। बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। कहा यह भी जा रहा है कि उत्तर बिहार के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में अंतिम चरण में वोटिंग कराई जा सकती है। 2015 के बिहार चुनाव पांच चरणों मे सम्पन्न हुए थे हालांकि इस बार इसके कम होने की प्रबल संभावना है।