कोरोना वैक्सीन पर राहुल गांधी बोले- सरकार की लापरवाही चिंताजनक

अंतर्कलह से जूझ रही कांग्रेस की तरफ से कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। यह बयान दिया है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने। राहुल ने अपने बयान में कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत सरकार की लापरवाही चिंताजनक है।उन्होंने अपने बयान में कहा कि एक निष्पक्ष और समावेशी कोविड वैक्सीन पहुंच की रणनीति अब तक होनी चाहिए थी, लेकिन अभी भी इसके कोई संकेत नहीं हैं।


गौरतलब है कि देश मे कोरोना का आंकड़ा हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। अब तक संक्रमण के आंकड़े 33 लाख के पार जा चुके हैं। वहीं इससे 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। आज कोरोना संक्रम के सबसे ज्यादा 75 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच राहुल के इस बयान को अहम माना जा रहा है। यह कोई पहला मौका नही है जब कोरोना वैक्सीन को लेकर राहुल ने सरकार पर हमला बोला है। इससे पहले 14 अगस्त को राहुल ने कहा था कि भारत कोविड-19 वैक्सीन उत्पादक देशों में से एक होगा। यह उपलब्धता, सामर्थ्य और उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए एक स्पष्ट रूप से परिभाषित, समावेशी और न्यायसंगत वैक्सीन पहुंच रणनीति की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *