कांग्रेस के 84 वें अधिवेशन सत्र को बतौर अध्यक्ष संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आज मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। सत्र के शुरुआती सत्र में उद्घाटन भाषण देते हुए राहुल ने कहा कि मोदी सरकार के महज चार साल के कार्यकाल में देश थका हुआ सा महसूस कर रहा है। देश अभी से बदलाव को तैयार है और बदलाव चाहता है ऐसे में कांग्रेस इस बदलाव की वाहक बनेगी औऱ विकल्प के तौर पर आएगी।
देश और समाज को बांटने का आरोप बीजेपी पर लगाते हुए राहुल ने यह भी कहा कि आज इंसान को इंसान का दुश्मन बनाया जा रहा है, लड़ाया जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस ही वह दाल है जो सब को साथ लेकर चल सकती है। किसानों और युवाओं की उपेक्षा पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि आज के समय मे नौजवान और किसान दोनों ही परेशान हैं और यही 2019 में बदलाव लाने की क्षमता भी रखते हैं। अधिवेशन के उद्देश्य पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि हमारा मकसद भविष्य में बदलाव की बात करना और सब को साथ लेकर चलना है।