मोदी सरकार इन दिनों दोहरे मोर्चे पर घिरी हुई है। एक तरफ उसके सहयोगी जहां मोर्चा खोल चुके हैं वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी रौद्र रूप दिखाने में पीछे नही हट रहा। एक तरफ मोदी और बीजेपी को जहां राहुल और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने विफल बताया और खूब खरी खरी सुनाई वहीं अब बीजेपी की ही एक अन्य सहयोगी दल की अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ही मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है।
महबूबा ने आज अपने बयान में कहा कि जब अटल जी पाकिस्तान गए तो दोस्ती की शुरुआत हुई थी। वहीं अब जबकि पीएम मोदी भी पाकिस्तान गए तब से आतंकी घटनाएं और सीमा पार से संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं बढ़ी हैं। महबूबा का यह बयान ऐसे समय मे आया है जब लगातार पाक सीज फायर उल्लंघन कर रहा है। हालांकि इसका उचित जवाब सशस्त्र बल दे रहे हैं लेकिन जान माल की क्षति लगातार हो रही है। ऐसे में महबूबा का बयान राहुल के बयान की सहमति भी है। अब देखना है मोदी सरकार की तरफ से इस बयान का क्या जवाब आता है।