कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर अपने भाषणों में पीएम मोदी पर निशाना साधते नजर आते हैं। हाल ही में पूर्वोत्तर के कई राज्यों में चुनाव सम्पन्न हुए। इस दौरान भी दोनो नेता एक दूसरे पर हमलावर रहे। जम कर आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए और शब्दबाण चले। इसी क्रम में सबसे दिलचस्प आरोप राहुल ने तब लगाया था जब वह मेघालय में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। राहुल ने इस दौरान पीएम को जादूगर की संज्ञा दी थी।
राहुल ने हालांकि यह बयान व्यंग्य स्वरूप दिया था। राहुल ने कहा कि मोदी जी इतने बड़े जादूगर हैं कि वह लोकतंत्र को भी गायब कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि उनकी छवि ही ऐसी हो गई है कि वह अचानक एक उंगली से किसी भी चीज को गायब कर सकते हैं। ऐसे में उनसे बड़ा जादूगर कोई नही है। हालांकि राहुल के इस बयान का बहुत असर देखने को नही मिला। और कांग्रेस वहां बहुमत से दूर राह गई। पार्टी जीती तो सबसे ज्यादा सीटें लेकिन इसके बावजूद वहां बीजेपी की सरकार बनी है। ऐसे में राहुल का मोदी पर किया गया हर तंज और व्यंग्य बेकार चला गया।