बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह कुछ दिनों पहले कर्नाटक दौरे पर थे। कर्नाटक में इस साल के अंत मे चुनाव होने हैं लेकिन अभी से राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राज्य के दौरे पर कई बार गए। कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी भी दौरे करते नजर आए और जम कर हमला भी बोला।
दोनो ही तरफ से आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला खूब देखने को मिला लेकिन यह टैब और दिलचस्प हो गया जब बीजेपी अध्यक्ष ने अपने एक दौरे के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष की मिमिक्री की और उन्ही के अंदाज़ में उन्हें जवाब दिया।
अमित शाह ने राहुल के नदाज़ में बोलते हुए कहा था कि राहुल गांधी आजकल कर्नाटक में खूब घूम रहे हैं। इस दौरान वह बड़े जोर जोर से बोल रहे हैं कि मोदी जी बताओ आपने चार साल में क्या किया? अब हम उनसे कहना चाहते हैं कि राहुल बाबा आप मोदी जी चार साल का हिसाब मांग रहे हैं? यह देश तो आपसे चार पीढ़ियों के हिसाब मांग रहा है। पहले वह तो बता दीजिए। इसके अलावा भी अमित शाह ने कई मुद्दों पर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई वहीं राज्य की कांग्रेस सरकार को भ्रष्ट और विफल बताया था।