आम आदर्मी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज जन्मदिन है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की है। पीएम मोदी ने आज सुबह किए एक ट्वीट में केजरीवाल को बर्थडे विश किया। उनके विश करने के करीब आधे घंटे बाद केजरीवाल ने उन्हें धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया।
Thank you sir for your warm wishes. https://t.co/DuAWGwspXy
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 16, 2020
पीएम मोदी के अलावा कई अन्य नेताओं ने भी अरविन्द केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनायें दी। इन नेताओं में आप सहित कांग्रेस, बीजेपी के नेता भी शामिल रहे। गौरतलब है कि केजरीवाल कल ही ऐलान कर चुके हैं कि इस साल वह अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। हालाँकि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों से पल्स ऑक्सीमीटर गिफ्ट करने की बात जरूर कही थी।
केजरीवाल ने कहा कि अपने गांव में अपने इलाके में ऑक्सीजन केंद्र शुरू कीजिए। सभी कार्यकर्ताओं, सपोर्टर्स, डोनर्स से अपील है कि हम ये प्लान कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा गांवों के अंदर हर गांव में एक-एक व्यक्ति को एक-एक ऑक्सी मीटर देकर उस गांव की जिम्मेदारी दी जाए।