भारत सहित में दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस महामारी के आंकड़े हर दिन पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाने में लगे हैं। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में भारत मे 63490 नए मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा इस वायरस की चपेट में आने से 944 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। पिछले 9 दिनों से लगातार भारत मे 60,000 से ज्यादा नए केस प्रतिदिन आ रहे हैं। कल कोरोना के 64,553 मामले सामने आए थे।
इन नए आंकड़ों के आने के बाद देशभर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 25,89,682 हो चुका है। इस महामारी से भारत मे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49,980 हो चुका है। सबसे सुखद खबर यह है कि अब तक इस महामारी से लगभग 18 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। अगर ठीक हुए लोगों की संख्या की बात करें तो यह 18,62,258 है। एक्टिव केसों की संख्या 6,77,444 है।
आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 71.91 फीसदी हो गई है ।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देश में 15 अगस्त को 7,46,608 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। अभी तक 2,93,09703 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।