बिहार सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। इस दौरान कोरोना की रोकथाम के लिए 30 जुलाई को जारी किया गया आदेश ही प्रभावी होगा।पिछला जो आदेश 16 अगस्त तक के लिए जारी किया गया था, उसके तहत बिहार में धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है। किसी भी तरह के भीड़भाड़ वाले धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक या सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक है। बस सेवाओं पर लगी पाबंदी को भी बरकरार रखा गया है।
लॉकडाउन बढ़ाने संबंधी फैसला गृह विभाग की उच्चस्तरीय बैठक के बाद लिया गया। बैठक में 6 सितंबर तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया। आपको बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले एक लाख को पार कर गए हैं जबकि इस महामारी के चपेट में आने से अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में एक लाख का आंकड़ा 147 दिनों में पर हुआ। बिहार में संक्रमण का पहला केस 22 मार्च को सामने आया था।