क्या आईपीएल होगा रद्द? CSK के 13 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

बीसीसीआई ने इस साल यूएई में आइपीएल कराने की घोषणा की थी। सारी टीमें इसके लिए यूएई पहुंच भी चुकी थी लेकिन अब जो खबर आई है उसके बाद आईपीएल पर संशय के बादल छा गए हैं? अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या आइपीएल होगा? यह सारे सवाल तब उठने शुरू हुए जब आज महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के 13 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।


रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएसके के 13 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसमें एक तेज गेंदबाज भी शामिल है। 12 सदस्य सपोर्ट स्टाफ और सोशल मीडिया टीम का हिस्सा हैं। हालांकि फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स या बीसीसीआई की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ज्यादा जानकारी के लिए अभी पुष्टि का इंतजार है। इस बीच खबर यह है कि जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले चेन्नई की टीम के सदस्यों ने क्वारंटाइन अवधि पूरी कर ली थी लेकिन प्रैक्टिस शुरू नही की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *