केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने दिया इस्तीफा

केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार के बीच मंत्रियों का इस्तीफे की खबरें आने लगी है। इसी बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी पुष्टि ‘निशंक’ के ओएसडी अजय बिष्ट ने की है।

उन्होंने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर खराब स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने की बात कही है। उनका यह फैसला जेईई मेन की नई तारीखों की घोषणा के एक दिन बाद आया है। उम्मीद की जा रही थी कि वह जल्द ही राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल प्रवेश परीक्षा,नीट यूजी 2021 की घोषणा करेंगे।

अभी कुछ दिन पहले कोरोना की वजह से वह दिल्ली एम्स में भर्ती हुए थे। इसके बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी जिसके कारण वह 15 दिन आईसीयू में रहे थे। वह 21 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। जून में उन्हें दोबारा स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हुई थी जिसके बाद दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने साल 2019 में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया था। उन्होंने प्रकाश जावेड़कर की जगह शिक्षा मंत्री का प्रभार संभाला था।

कोरोना काल में छात्रों की परीक्षाओं को लेकर उन्होंने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने केंद्र की नई शिक्षा नीति को गेम चेंजर बताते हुए भारत को आत्मनिर्भर और ग्लोबल एजुकेशनल हब बनाने की बात कही थी। वह एक लेखक भी हैं और कई उपन्यास,कहानियां और कविताएं लिखते हैं।

उन्होंने हिंदी में लगभग 44 पुस्तकें लिखी हैं, जिनमें से कई का अंग्रेजी सहित विभिन्न भाषाओं में अनुवाद किया गया है।

बता दें कि नए मंत्रियों की सूची आज शाम 6 बजे जारी की जाएगी।

Read More

  1. मायावती ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान को आड़े हाथों लेते हुए बताया मुख में राम, बगल में छुरी जैसा
  2. एसबीआई की जारी रिपोर्ट में अगस्त तक कोरोना के तीसरे लहर का किया गया दावा
  3. असम के मुख्यमंत्री ने जारी बयान में आरोपियों को गोली मारने को बताया सही पैटर्न
  4. राष्ट्रपति ने 8 राज्यों में नियुक्त किए नए राज्यपाल
  5. नहीं रहे मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार
  6. देश की पहली फास्टैग सुविधा दिल्ली मेट्रो के कश्मीरी गेट स्टेशन पर हुई शुरू, यात्रियों को मिलेगा लाभ
  7. जदयू ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह बनाने के लिए दिया ‘बिहार फार्मूला

2 thoughts on “केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने दिया इस्तीफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *