कोरोना महामारी से जूझ रहे देश को इसकी वैक्सीन का इंतजार है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने तीन वैक्सीन का जिक्र किया था। वहीं, आज सरकार ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जो भरोसा दिलाया था, उन तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सरकार ने बताया कि आज या कल में एक वैक्सीन का तीसरे चरण में परीक्षण किया जाएगा। अभी अन्य दोनों वैक्सीन पहले और दूसरे चरण पर हैं।
इसके साथ ही आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि एक तरफ वैज्ञानिक कोविड-19 वैक्सीन तैयार करने की दिशा में काम कर रहे हैं तो हम भी फाइनल प्रोडक्ट हासिल करने में लगे हैं, ताकि हमारे लोगों के लिए वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। एक्सपर्ट ग्रुप लगातार वैक्सीन निर्माताओं के साथ मिलकर प्रोडक्शन, प्राइसिंग और डिस्ट्रीब्यूशन पर चर्चा कर रहा है।