बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण के प्रचार का शोर थम चुका है। हालांकि दूसरे-तीसरे चरण के प्रचार के क्रम में आरोप-प्रत्यारोप के शब्दबाण जमकर चलाये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को भ्रस्टाचार के मुद्दे पर घेरा वहीं खुद को जमूरा बताए जाने को लेकर पूछा कि अगर मैं जमूरा तो मदारी कौन है?
चिराग ने भ्रस्टाचार के मुद्दे पर नीतीश को घेरते हुए कहा,’अगर उन्हें लगता है कि CM होने के बावजूद उनकी नाक के नीचे भ्रष्टाचार होता गया और उन्हें जानकारी नहीं। तो हो सकता है कि वो इतने भोले हों। जांच में पता चल जाएगा कि 12करोड़ में से एकमात्र व्यक्ति जिसे बिहार में हुए भ्रष्टाचार की जानकारी नहीं वो हमारे मुख्यमंत्री जी हैं।
जदयू के नेता संजय झा के बयान पर चिराग पासवान ने कहा,’जमूरा कहा गया है न मुझे। मुझे बता दीजिए कि अगर मैं जमूरा हूं तो मदारी कौन है। निरंतर मुझे यही कहा जा रहा है कि मैं PM और BJP के इशारे पर काम कर रहा हूं। एक व्यक्ति के विरोध में आप हमारे देश के प्रधानमंत्री का विरोध करने लग जाते हैं।’
जब नीतीश ने कहा जाकर अपने बाप से पूछो, कई बार आपा खोते नजर आए सीएम, पढ़ें