दिल्ली और बैंगलोर दोनों के लिए ही आज का मैच बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. दोनों ही टीमों के पास आज अपनी जगह प्लेऑफ में पक्की करने का सुनहरा मौका है. वहीँ जो टीम यह मैच जीतेगी वह प्लेऑफ में मुंबई के साथ मैच खेलेगी.
दिल्ली और बैंगलोर के बीच इस सीजन का 55वां मैच आज अबू धाबी में शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.
दिल्ली और बैंगलोर दोनों ही टीमों ने अबतक 13-13 मैच खेले है और 7-7 मैचों में जीत हासिल की है. बैंगलोर जहां पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है वहीं दिल्ली तीसरे स्थान पर है.

हेड तो हेड मुकाबले
बैंगलोर और दिल्ली के बीच अब तक 25 मुकाबले हुए है जिसमें से दिल्ली ने 9 और बैंगलोर ने 15 मुकाबले जीते है. दोनों के बीच खेले गए 1 मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला. अगर पिछले 18 मुकाबलों की बात करे तो बैंगलोर ने 14 मुकाबलों में दिल्ली को शिकस्त दी है. इस लिहाज़ से बैंगलोर का पलड़ा भारी दिखाई देता है. मगर जिस तरह से दिल्ली इस बार खेल रही है, बैंगलोर को उसे कम नहीं आंकना चाहिए.
दोनों के बीच इस सीजन का यह दूसरा मुकाबला है. पिछले मुकाबले में दिल्ली ने बैंगलोर को 59 रनों से हराया था. जीत के हीरो रहे थे रबादा जिन्होंने 4 विकेट चटके थे. इस मैच में दिल्ली को हराकर बैंगलोर अपनी पिछली हार का बदला ज़रूर लेना चाहेगी.
बैंगलोर के लिए यह होंगे की प्लेयर्स
बैंगलोर की बल्लेबाज़ी की बात की जाए तो कप्तान विराट कोहली और जोश फिलिप पर अच्छी शुरुआत देने की ज़िम्मेदारी होगी. कोहली फिर से अपनी फॉर्म में लौट आये है और अपने चिर-परिचित अंदाज़ में खेल रहे है जो टीम के लिए अच्छी बात है.
मिडिल आर्डर में एरोन फिंच और एबी डी विलियर्स मजबूती के साथ टीम को सँभालने के लिए खड़े होंगे. डी विलियर्स के बल्ले से इस सीजन अच्छे रन निकल रहे है. एडम जाम्पा, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल पर गेंदबाज़ी का दारोमदार होगा. युजवेंद्र चहल इस सीजन शानदार गेंदबाज़ी कर रहे है.
दिल्ली के लिए यह होंगे की प्लेयर्स
दिल्ली की टीम में बैटिंग का दारोमदार कप्तान सुरेश अय्यर, शिखर धवन, ऋषब पंत और पृथ्वी शॉ पर रहेगा. कप्तान सुरेश अय्यर और पृथ्वी शॉ दोनों शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे है. इस सीजन एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड का अभी तक दिल्ली के नाम ही है. शिखर धवन ने लगातार 2 मैच में शानदार शतक लगाया था. अपनी फॉर्म को इस मैच में भी वह कंटिन्यू रखना चाहेंगे.
दिल्ली ने कोलकाता के विरुद्ध 226 रनों का लक्ष्य इसी सीजन में चेस किया है जो आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा चेस है. बोलिंग ब्रिगेड की ज़िम्मेदारी मार्कस, अक्षर पटेल, आश्विन और रबादा के कंधो पर होगी. इस समय रबादा पर्पल कैप की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. युवा खिलाड़ी ही दिल्ली टीम की ताकत साबित हो रहे है.
मौसम विभाग के अनुसार अबु धाबी में मौसम बिलकुल साफ़ रहने की उम्मीद है. बात गर्मी की करे तो तापमान 24 से 37 डिग्री सेल्सियस के रहेगा. पिच की बात करे तो यह काफी स्लो पिच है. इसका फ़ायदा सीधा बल्लेबाज़ों को मिलेगा. वहीँ स्पिनर्स के लिए भी ये पिच काफी मददगार साबित होगी. मगर इस सीजन में तेज़ गेंदबाज़ो का ही बोलबाला रहा है.
इस मैदान पर अब तक कुल 54 टी-20 मैच खेले गए गए है जिसमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 23 मैच जीते है और बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 31 मैच जीती है.
इस सीजन इस मैदान पर अब तक 19 मैच खेले जा चुके है जिसमें 10 मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है और 9 मैच बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है
पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसतन स्कोर 137 और दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का औसतन स्कोर 128 ही रहा है. मगर इस बार जिस तरह से आईपीएल में रन बन रहे है उससे देखकर लगता है की यह स्कोर काफी कम है.
दिल्ली और बैंगलोर दोनों ही टीमें अब तक आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाईं है. दिल्ली तो अब तक एक भी बार आईपीएल के फाइनल में पहुँचने में भी सफल नहीं हुई है.
जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
