अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प टिकटॉक को किसी भी तरह की रियायत देने के मूड में नज़र नहीं आ रहे है. मिशिगन में एक चुनावी रैली को सम्भोधित करते हुए उन्होंने कहा की बाइटडांस अगर 15 सितम्बर तक अपने वीडियो ऐप टिकटॉक को किसी अमरीका की कंपनी को नहीं बेचती है तो अमरीका की सरकार उसपर प्रतिबंध लगा देगी. उन्होंने ये भी साफ़ कर दिया की 15 सितम्बर के बाद इस मोहलत को किसी भी कीमत पर नहीं बढ़ाया जायेगा.
आपको बतादें की चीनी कंपनी बाइटडांस पर आरोप है की वह अपने यूज़र्स की सारी जानकारी चीन की सरकात को मोहैया करवाती है. इसी के चलते ट्रम्प सरकार ने उसके सामने ये शर्त रखी थी. माइक्रोसॉफ्ट और बाइटडांस के बीच टिकटॉक को खरीदने की बातचीत चल रही है मगर उसे अभी तक अमलीजामा नहीं पहनाया गया है.
इससे पहले भारत ने सुरक्षा कारणों के चलते टिकटॉक समेत 100 से अधिक चीनी एप्प्स को बैन कर दिया है. ऐसा करने वाला भारत पहला देश है.