सुशांत मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भड़की शिवसेना, मुखपत्र सामना में लिखी ऐसी बात

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में हर दिन एक नया राज सामने आ रहा, हर दिन एक नई मांग सामने आ रही, हर दिन एक नया विवाद और इस विवाद के पटापेक्ष की कोशिश में अदालती फैसले सामने आ रहे हैं। अभिनेता की मौत का यह मामला अब दो राज्यों की लड़ाई का मुद्दा बन गया है। एक तरफ महाराष्ट्र सरकार सीबीआई से बच रही थी वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी। इसके बाद अदालत ने भी कल इस फैसले पर मुहर लगा दी।


अब इस फैसले के बाद बिहार सरकार और सुशांत सिंह राजपूत का परिवार जहां इसे अपनी बड़ी जीत बता रहा है वहीं महाराष्ट्र सरकार इस फैसले से खुश नजर नही आ रही हैं। यही वजह है कि कल फैसला आने के बाद से अदालत तो नही लेकिन बिहार सरकार की आलोचना लगातार जारी है। अब शिवसेना ने अपने मुखपत्र “सामना” में एक लेख के जरिये बिहार पुलिस की मुम्बई में की गई जांच को “अपमानजनक” बताया है। सामना में लिखा गया है कि मुम्बई पुलिस इस केस की जांच अच्छी तरह और निष्पक्ष तरीके से कर रही थी और सीबीआई जांच की अनुशंसा “उचित” नही थी।


गौरतलब है कि इस केस की जांच मामले में मुम्बई पुलिस और महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार हमेशा से सवालों के घेरे में रही है। बिहार सरकार से सुशांत के परिजन और फैन लगातार इस मामले में हस्तक्षेप करने और सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। सुशांत के पिता ने सुशांत की गर्लफ्रैंड रहीं रिया चक्रवर्ती के ऊपर पटना में एफआईआर भी कराई थी। जिसके बाद बिहार पुलिस की एक टीम मुम्बई गई थी। बिहार पुलिस के वाहन जाने के बाद मुम्बई पुलिस ने सहयोग नही दिया और विवाद लगातार गहराता गया। अब इस मामले की जांच सीबीआई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *