बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और कंगना रनौत मामले में चौतरफा घिरी महाराष्ट्र सरकार के मुखिया उद्धव ठाकरे ने आज एक संबोधन में बिना किसी का नाम लिए कहा कि मैं चुप हूँ इसका मतलब यह नही कि मेरे पास जवाब नही हैं। मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी न समझें।
इस संबोधन में वह कोरोना पर बात करते दिखे और विवादित मुद्दों पर अपनी चुप्पी को ही बेहतर बताया।विरोधियों को जवाब देते हुए कहा कि मेरे ऊपर घर से न निकलने के आरोप लगाए जा रहे लेकिन मेरी कोशिश होती है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हर जगह पहुंच सकूं।
उद्धव इस दौरान अपने मराठा वोट बैंक को भी संभालने की कोशिश करते दिखे। उन्होंने अपने संबोधन में मराठा आरक्षण की बात पर बोलते हुए कहा कि वह कोर्ट में मराठा आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं। देश के कई बड़े वकील इसमें लगाए गए हैं। बहस में कोई कमी नही छोड़ी जा रही है। वह खुद व्यक्तिगत तौर पर लगे हैं और सरकार मराठों के लिए लड़ रही है।
इससे पहले उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में आज एक मुहिम शुरू की है। इसे नाम दिया गया है ‘मेरा परिवार, मेरी जवाबदेही’, इस मुहिम की शुरुआत करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र का हर व्यक्ति अपनी जाति, धर्म और क्षेत्र भूलकर एक रहे और इस मुहिम में शामिल हों। सभी को इसमें शामिल होना चाहिए। इसके साथ ही उद्धव ने किसानों के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा कि राज्य के किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।