नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यूँ तो कई ऐसे कारनामे हुए जो इतोहस में पहली बार हुए। साथ ही कई ऐसे रिकॉर्ड भी बने जो इससे पहले किसी के नाम नही थे या अगर थे तो पीएम मोदी अब उन रिकार्ड्स को तोड़ चुके हैं। या तोड़ने के काफी करीब है। ऐसे ही दो रिकार्ड्स की बात आज हम आपको बताएंगे। पहला रिकॉर्ड यह है कि नरेंद्र मोदी सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले पहले गैर कांग्रेसी पीएम बन गए हैं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड अटल बिहारी वाजपेयी के नाम था। अटल जी अपने सभी कार्यकाल को मिलाकर 2,268 दिनों तक प्रधानमंत्री रहे। गुरुवार यानि आज के दिन पीएम मोदी ने उस रिकॉर्ड को तोड़कर यह उपलब्धि हासिल कर ली है।
दूसरे रिकॉर्ड की बात करें तो पीएम मोदी इस बार लगातार सातवीं बार 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे। गैर-कांग्रेसी नेता के रूप में यह अपने आप में अनोखा रिकॉर्ड होगा।कांग्रेसी नेताओं या सभी 14 प्रधानमंत्रियों की बात करें तो जवाहरलाल नेहरू के नाम सबसे लंबे समय तक पीएम रहने का रिकॉर्ड है। नेहरू रिकॉर्ड 16 साल 284 दिन तक पीएम बने रहे थे। यह अपने आप मे एक रिकॉर्ड है जो अभी टूटना बाकी है। इस मामले में पीएम मोदी नेहरू से काफी पीछे हैं।