मध्यप्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसी के साथ आरोप-प्रत्यारोप और वाद-विवाद का दौर भी शुरू हो गया है। इन चुनावों में जहां कांग्रेस से बीजेपी में आए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिष्ठा दांव पर है वहीं कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ के लिए यह चुनाव साख से जुड़ी हुई है। दोनो अपने अपने दल और अपने अपने राजनैतिक जमीन को मजबूत करने के लिए दम-खम लगाने में जुटे हुए हैं।
सिंधिया जहां लगातार कमलनाथ पर हमलावर हैं वहीं शिवराज के साथ कंधे से कंधा मिला राज्य में बीजेपी के लिए बैटिंग करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में आज सिंधिया ने एक ट्वीट के माध्यम से कमलनाथ पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कमलनाथ पीएम मोदी से एक मामले में आगे हैं। मोदी जी ने लोगों की जान बचाने के लिए कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन लगाया लेकिन कमलनाथ ने मोदी जी से 15 महीने पहले ही वल्लभ भवन को लॉकडाउन कर पब्लिक के आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था।
आपको बता दें कि कांग्रेस के बाद से सिंधिया लगातार कमलनाथ पर निशाना साधते रहे हैं। इससे पहले सिंधिया ने 22 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ दी थी और बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके बाद कमलनाथ की अगुवाई वाली सरकार मार्च महीने में गिर गई और शिवराज सिंह चौहान सीएम बन गए।