12 सितम्बर से चलेंगी 80 और स्पेशल ट्रेनें, 10 से करा सकेंगे रिज़र्वेशन, पढ़े

कोरोना महामारी के इस दौर में मार्च से ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं। हालांकि पहले श्रमिक स्पेशल और बाद में स्पेशल ट्रेनों के संचालन ने इस दौर में भी यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में बहुत अहम और बड़ी भूमिका निभाई थी। अब एक बार फिर रेलवे ने आने वाले त्योहारों और स्पेशल ट्रेनों में बढ़ती प्रतीक्षा सूची को देखते हुए 80 और स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है।


रेलवे के चेयरमैन वी के यादव ने आज इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि 12 सितम्बर से 80 और स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। यात्री 10 सितम्बर से इन ट्रेनों में आरक्षण करा सकते हैं। फिलहाल देश भर में 230 ट्रेनों का संचालन हो रहा है और 80 और ट्रेनों के शुरू होने से यह संख्या 310 हो जाएगी। 


रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन  भी राज्य सरकारों के अनुरोध पर किया जा सकता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की निगरानी की जाएगी और जहां भी ट्रेन की मांग होगी या लंबी प्रतीक्षा सूची होगी, वहां ‘क्लोन’ ट्रेनें चलाई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *