राजनीति में हर दल और नेता यही चाहता है कि किसी भी कीमत पर उसे ऐसी सीट मिले जहाँ से वह चुनाव जीत सके और जनता उसे स्वीकार कर सके। खास कर जब छवि को पहले से ठीक साबित करने की चुनौती और बड़बोलेपन से निपटने की चुनौती सामने हो तो यह और अहम हो जाता है।
इसी क्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप को लेकर चर्चा का दौर गर्म है। वर्तमान में महुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक तेजप्रताप इस बार एक सुरक्षित सीट की तलाश में हैं। उनके हसनपुर से चुनाव लड़ने की संभावना है। इसके पीछे दो वजहें हैं। पहली वजह यह है कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या के महुआ से चुनाव लड़ने की चर्चा थी और दूसरी यह कि हसनपुर यादव मतदाता बाहुल्य सीट मानी जाती है।
सोमवार को तेजप्रताप हसनपुर में थे। माना जा रहा है कि पिछले दिनों झारखण्ड की राजधानी राँची में हुई मुलाकात के दौरान उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने उन्हे इस सीट से लड़ने और तैयारी की अनुमति दे दी है। इसी के बाद तेजप्रताप यहां पहुंचे। यहाँ एक रोड शो का आयोजन किया गया।
इस रोड शो में तेजप्रताप के आने से समर्थकों में बेइंतहा जोश और उत्साह देखने को मिला। इस दौरान कोरोना काल के सारे प्रोटोकॉल फेल हो गए। समर्थक न तो मास्क में नजर आये न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। ऐसे में न सिर्फ यह खतरनाक है बल्कि महामारी के प्रसार के खतरे को बढ़ा सकता है। लहास बात यह है कि राबड़ी देवी भी यह कार्यक्रम लाइव देख रहीं थी और उन्होंने भी बेटे को इन प्रोटोकॉल के पालन के लिए टोकने की जहमत नही उठाई। ऐसे में देखना है अब प्रशासनिक कार्रवाई होती है या राजनीति में सब जायज है? देखें वीडियो-
हसनपुर विधानसभा की पवित्र धरती को कोटि-कोटि प्रणाम।। pic.twitter.com/KHkb3uK1gW
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) September 7, 2020
इस अपार जनसमर्थन के लिए हसनपुर वासियों का कर्जदार रहूंगा। अथाह धन्यवाद।। pic.twitter.com/90wH07Clet
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) September 7, 2020