आफताब शिवदासानी भी हुए कोरोना के शिकार, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

एक के बाद एक फ़िल्मी सितारों का कोरोना पॉजिटिव होने का सिलसिला लगातार जारी है. इस कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है. अभिनेता आफताब शिवदासानी को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. आफताब ने सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट साँझा करते हुए इस बात का खुलासा किया. हालाँकि उन्होंने इस बात को साफ़ कर दिया है की उनकी तबियत ठीक है.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए आफताब ने लिखा ‘हैलो एवरीवन, उम्मीद करता हूं आप सभी फिट और अच्छे हैं और अपना ख्याल रख रहे हैं. हाल ही में मुझे ड्राई कफ और हल्के फीवर के लक्षण नजर आए और मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया. दुर्भाग्य से इसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है और मैं डॉक्टर्स के मेडिकल सुपरविजन में हूं और मुझे ‘होम क्वॉरंटीन’ की सलाह दी गई है. जो भी हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वह सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपनी जांच जरूर करवा लें. आपके समर्थन और दुआओं के जरिए, मैं जल्द ही ठीक होकर वापस सामान्य हो जाऊंगा. सामाजिक दूरी का ख्याल रखें, जितना हो सके मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. हम सभी साथ में इससे जीतेंगे.’

आफतम ने जैसे ही ये पोस्ट शेयर किया, ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे है. बतादें की हाल ही में बॉलीवुड के ‘लव बर्ड्स’ अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. उन्होंने भी सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस को इसकी जानकारी दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *