राजस्थान में बीजेपी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। अब तक के सर्वे आकलन और अनुमान तो कम से कम यही बताते नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और राजस्थान की मुह्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को यह भरोसा है कि एक बार फिर राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनेगी। इसके अलावा सिंधिया ने तो केंद्र में भी मोदी सरकार की वापसी का ऐलान अभी से कर दिया है।

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत की विश्वनीयता बढ़ी है और सरकार ने लोगों के सपनों को पूरा किया है। कई जन कल्याणकारी योजनायें शुरू हुई हैं जिनका लाभा हर तबके को मिला है। राजे ने मोदी सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए विश्वास व्यक्त किया कि राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा चुनावों में जीत हासिल करेगी।

सीएम ने कहा, मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से काबू पाया है। उन्होंने कहा कि भारत सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था बना है। पिछले 70 साल से जनता यह सोचती थी कि जो सपने हमने देखे हैं वे पूरे हो जाएंगे। जनता के यह सपने अब पूरे हुए है। मोदी सरकार से लोग खुश हैं और केंद्र तथा प्रदेश में भाजपा फिर से सरकार बनायेगी। कुल मिलाकर सीएम के इस बयान का यही निष्कर्ष फिलहाल सामने आ रहा है कि राजे अपनी सरकार से ज्यादा मोदी के नाम भरोसे चुनाव जीतने की ताक में हैं। खैर पूरी तस्वीर तो चुनावी नतीजों के बाद ही साफ़ होगी।
