बॉलीवुड में यूँ तो बहुत से अभिनेता और अभिनेत्री हैं जिनकी सहभागिता सामाजिक कार्यों में होती है। कई लोग एनजीओ के माध्यम से, कोई किसी सामाजिक संस्था के माध्यम से तो कोई अपने हिसाब से अलग-अलग तरीकों से लोगों और समाज की भलाई के लिए काम करते हैं लेकिन इन्ही में से कुछ ऐसे भी हैं जो चुप चाप अपना काम करते रहते हैं और समाज मे अपना योगदान देते हैं।
ऐसे ही लोगों में सबसे पहला और सबसे ऊपर नाम आता है अभिनेता नाना पाटेकर का, नाना न सिर्फ दमदार अभिनय के लिए प्रसिद्ध हैं बल्कि उनकी समाज सेवा के लिए भी लोग उन्हें जानते हैं। बात करें नाना के कार्यों की तो सैनिकों से लेकर किसानों और नौजवानों तक के लिए वह कुछ न कुछ करते रहे हैं।
इसके कुछ उदाहरण की बात करें तो पुरानी खबरों से गुजरते हुए एक खबर नजर के सामने आई जिसमे नाना के बारे में लिखा गया था कि वह कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों का हौसला बढ़ाने एक पोस्ट से दूसरे पोस्ट तक घूमे थे। वहीं किसान आत्महत्या पर काम करते हुए उन्होंने निजी रूप से सैकड़ों किसानों के लोन भरे या मदद मांग कर उनकी मदद की, साथ ही यह भी कहा कि अगर कर्ज के दबाव से ऐसा कोई खयाल किसी के मन मे आता है तो वह उनसे मिलें। उनकी समस्या हमारी समस्या होगी। वाकई नाना के यह काम समाज मे एक उदाहरण हैं और काबिले तारीफ भी हैं।