सोशल मीडिया आज के दौर की न सिर्फ जरूरत है बल्कि मजबूरी भी बन गई है। आज तो राजनीतिज्ञ हों, या अभिनेता, अधिकारी, मंत्री, संतरी, आम लोग,युवा, महिलाएं, बच्चे सब पर सोशल मीडिया का नशा हावी है। हो भी क्यों न यह दौर भी तो सूचना क्रांति का है।
इसी क्रम में जब इसका प्रयोग भारत मे पहली बार चुनावों के दौरान लोगों से जुड़ने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था, तब किसी ने सोचा भी नही होगा कि आने वाले समय मे इसका प्रयोग मजबूरी भी होगी, और जरूरी भी।
तो आइए अब बात करें कि भारत मे राजनीति के दो धुर विरोधी नेताओं के फेसबुक प्रोफाइल में कौन किससे कितना आगे है। सबसे पहले बात करते हैं पीएम मोदी की तो फेसबुक पर पीएम मोदी को फॉलो करने वाले और उनके पेज को लाइक करने वालों की संख्या चार करोड़ बत्तीस लांख से ज्यादा है। वहीं दूसरी तरफ देखें तो राहुल गांधी को लगभग 16 लाख साठ हजार से कुछ ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। ऐसे में दोनों की सक्रियता और लोकप्रियता का अंदाज़ा आप सहज लगा सकते हैं।