कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रत्यक्ष तौर पर हमला बोलते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को अपने निशाने पर लिया। कांग्रेस के 84 वें अधिवेशन के अंतिम दिन समापन भाषण देते हुए राहुल ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष एक हत्यारोपी है। इसके अलावा भी राहुल ने मोदी और शाह पर कई गंभीर आरोप लगाए। इस सत्र में राहुल पूरी तरह आक्रामक नजर आए और खूब शब्दबाण चलाये। उन्होंने बीजेपी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताने के साथ यह भी कह दिया कि देश को आगे ले जाने का विज़न सिर्फ कांग्रेस के पास है।
उन्होंने कहा कि आज दुनिया मे दो ही विज़न दिखाई दे रहे हैं। पहला अमेरिका का और दूसरा चीन का हमारी सरकार के पास कोई विज़न नही है। ऐसे में मैं 10 सालों में दुनिया मे तीसरा विज़न लाना चाहता हूं। ताकि लोग कह सकें कि भारत का विज़न ही असली है और सही है। हमने आज युवाओं के लिए कार्यकर्ताओं के लिए कांग्रेस के दरवाजे खोल दिया है। अब कांग्रेस में कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर हमने गुजरात मे इसे इस्तेमाल किया। उन्हें ताकत दी और यकीन मानिए अगर यह कार्यकर्ता चाह लें तो मोदी जी सी प्लेन में नही सबमरीन में दिखेंगे।