नतीजों से पहले आत्मविश्वास से लबरेज हैं शिवराज, कुछ नही बोल रहे महाराज

मध्यप्रदेश सहित अन्य चार राज्यों के नतीजों का एलान होने में अभी दो दिन शेष हैं। इस बीच टीवी चैनलों के एग्जिट पोल और आकलन आ चुकी हैं। इज़के बाद आमतौर पर कहीं खुशी कहीं गम का माहौल होता है। हालांकि इस बार स्थिति बिल्कुल उलट है। इस बार कांग्रेस में खुशी तो है लेकिन उसे भरोसा नही है वहीं बीजेपी परेशान है लेकिन आत्मविश्वास छत्तीसगढ़ और एमपी को लेकर बढ़ा हुआ है। इसकी एक बानगी भी देखने को मिली।

चुनावों के बाद शिवराज पार्टी पदाधिकारियों और अन्य नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान एमपी बीजेपी अध्यक्ष ने उन्हें नतीजों से पहले ही जीत की बधाई दे दी। अन्य नेताओं ने शिवराज पर अपना भरोसा जताया और उनके समर्थन में तालियां भी बजाई गई। आपको बता दें कि इस बैठक से पहले जब शिवराज से पूछा गया कि नतीजों को लेकर उनका अनुमान क्या है? इसके जवाब में शिवराज आत्मविश्वास से लबरेज दिखे और कहा चौथी बार हमारी सरकार बनेगी। उन्होंने खुद को सबसे बड़ा सर्वेयर बताते हुए कहा कि मैं गांव-गांव,जिले-जिले घुमा हूं। लोगों से मिला हूँ। मुझे पता है लोग किसके साथ हैं।

एन्टी इनकम्बेंसी के सवाल पर शिवराज ने कहा कि हमारी सरकार के खिलाफ नही बल्कि पक्ष में जनमत है। नतीजों के बाद सब स्पष्ट हो जाएगा। दूसरी तरफ अगर कांग्रेस की बात करें तो अभी खेमे में खामोशी है। सिंधिया, कमलनाथ या दिग्विजय सिंह किसी ने भी अभी तक नतीजों को लेकर कोई बड़ा बयान नही दिया है। ऐसे में शायद कांग्रेस अब भी संशय में है। या यूं कहें नतीजों के पहले कुछ भी ऐसा नही कहना चाहती जिससे बाद में कोई विवाद हो। खैर शिवराज और महाराज (ज्योतिरादित्य सिंधिया) में अब किसके हाथ मे सत्ता होगी यह तो आने वाले नतीजों के बाद ही तय होगा। इन सब के बीच एक बात साफ है कि चुनावों के बाद भी अभी राजनीति सरगर्मी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *