अर्जुन कपूर के बाद अब उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी कोरोना की शिकार हो गई है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार मलाइका अरोड़ा ने उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. उन्होंने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए कहा ‘मेरी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. मुझेमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है. फिलहाल मेरी तबियत ठीक है. मैंने डॉक्टर्स की सलाह पर खुद को होम कोरेंटीन कर लिया है.’
कुछ देर पहले अर्जुन कपूर ने भी सोशल मीडिया पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा ‘मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं. आप सबको ये जानकारी देना मैं अपना कर्तव्य समझता हूं. फिलहाल मेरी तबियत बिलकुल ठीक है. मेरी तबियत की जानकारी में आप सभी के साथ-साथ साँझा करता रहूँगा.
बता दें कि मलाइका इन दिनों इंडियाज बेस्ट डांसर की शूटिंग कर रही थीं। इस शो में मलाइका के साथ गीता कपूर और टेरेंस लुइस बतौर जज काम कर रहे थे। फिलहाल शो की शूटिंग रोक दी गई ह और सेट पर मौजूद सभी लोगों के टेस्ट करवाएं जा रहे हैं.