फ्रांस में रहने वाले एक व्यक्ति ने मक्खी से निजात पाने के चक्कर में घर ही फूँक डाला. 80 वर्षीय दोर्दोन नाम का व्यक्ति जैसे ही खाना खाने बैठा वैसे ही एक मक्खी उन्हें तंग करने लगी. मक्खी से निजात पाने के लिए दोर्दोन ने इलेक्ट्रिक रैकेट उठाया और उसे मारने की कोशिश की. मगर कुछ ऐसा हो गया जो वो कभी नहीं चाहते थे.
जिस वक़्त उन्होंने इलेक्ट्रिक रैकेट का प्रयोग किया उससे पहले उन्होंने गलती से गैस खुली छोड़दी थी. रैकेट से पैदा हुई चिंगारी के कारण घर में आग लग गई. इस आग की वजह से उनके घर का बड़ा हिस्सा धमाके से उड़ गया.
गनीमत ये रही की इस हादसे में दोर्दोन की जान नहीं गई. मगर उनका हाथ बुरी तरह से जल गया. स्थानीय मीडिया के अनुसार उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.