ब्लैक पैंथर स्टारर चैडविक बोसमैन का निधन, इतने करोड़ के थे मालिक

हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चैडविक बोसमैन का आज कैंसर से निधन हो गया है. वह पिछले 4 साल से इस खतरनाक बीमारी से जंग लड़ रहे थे. लेकिन वो आज हार गए. उन्होंने लॉस एंजलिस स्थित अपने घर में आखिरी सांसे ली हैं. उनके निधन की खबर सुनकर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक में शोक की लहर छा गई है. फैंस से लेकर सितारे तक अभिनेता को याद करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उन्होंने कीमोथैरपी के दौरान भी फिल्मों की शूटिंग जारी राखी थी. उनके परिवार ने बताया कि चैडविक ने मार्शल से लेकर Da 5 Bloods तक और ब्लैक बॉटम जैसी कई फिल्मों की शूटिंग की थी. जो कोरोना की वजह से रिलीज नहीं हो पाई.

चैडविक ने कहा था कि ब्लैक पैंथर में किंग T’Challa को जीवन में लाना उनके करियर के लिए सम्मान की बात थी. बोसमैन के प्रतिनिधि ने बताया कि अभिनेता की पत्नी और परिवार अंतिम समय में उनके साथ थे. परिवार की ओर से एक आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है. जिसमे कहा गया कि वह एक सच्चे फाइटर थे. वह पहले बार साल 2003 में आये टेलीविजन शो थर्ड वाच में नज़र आये थे. उन्होंने बड़े परदे पर फिल्म द एक्सप्रेस के जरिये कदम रखा था. जिसने बॉक्स ऑफिस पर 9.8 मिलियन डॉलर की कमाई की थी.

वैसे तो कई साल से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रीय थे. लेकिन उन्हें दुनिया भर में शोहरत हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक रयान कूग्लेर द्वारा निर्देशित फिल्म ब्लैक पैंथर से मिली थी. जिसमे उन्होंने ब्लैक पैंथर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के रिलीज होने से पहले कहा था कि काले लोगों की फिल्में ज्यादा कमाई नहीं करती है. लेकिन इस साइंस फिक्शन फिल्म ने सारे मिथकों को तोड़ते हुए दुनिया भर में 1.344 बिलियन डॉलर की जबरदस्त कमाई की थी. उनकी नेटवर्थ १२ मिलियन डॉलर यानि 87 करोड़ 75 लाख 42 हज़ार रुपए थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *